विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर की सोशल मीडिया के फेसबुक साईट पर महाकाल मंदिर के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर उस पर अश्लील सामग्री डालने का मामला सामने आया है। मामले के संज्ञान में आने के बाद मंदिर समिति के कर्मचारी ने महाकाल थाने में उक्त फर्जी फोटो पोस्ट करने वाले पर कार्यवाही के लिए आवेदन दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। महाकाल मंदिर समिति अपनी ऑफिशियल फेसबुक इंस्टाग्राम और वेबसाइट को संचालित करके उस पर मन्दिर में रोजाना होने वाले कार्यक्रम सहित दर्शन व्यवस्था और फोटो वीडियो अपलोड करती है। सोमवार को अज्ञात आरोपी ने महाकाल मंदिर के नाम पर नया अकाउंट बनाकर ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर उज्जैन के नाम उसमें अश्लील फोटो डाल दिए। जो की उज्जैन में रहने वाले भक्तों ने देख लिया। इसके बाद इसकी शिकायत मंदिर समिति को की गई । महाकाल मंदिर की साइबर शाखा ने थाना महाकाल पुलिस को आवेदन दिया । एडिशनल एसपी जयंत सिंह राठौड़ ने बताया कि थाना महाकाल में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है। साइबर और उज्जैन पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरे पेज को डिलीट करने के भी प्रक्रिया जारी है। उक्त अश्लील पोस्ट हटा दी गई है।

By MPNN

error: Content is protected !!