दिलीप माहेश्वरी की रिपोर्ट –
बलौदाबाजार जिला मुख्यालय के दशरमा रोड स्थित एक मकान पर देर रात्री भीषण आग की चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौत हो गई , दो गंभीर रूप से घायल है . मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के दौरान घर मे चार लोग मौजूद थे, जानकारी मिलने पर सिटी कोतवाली थाना से प्रधान आरक्षक मन्नू लाल ध्रुव, देव निराला, मेघनाथ साहू घटनास्थल पहुंचे . जिन्होंने मोहल्ले वासियों की मदद से जलते मकान में फंसे चारों लोगों को बाहर निकाला।
जिसमें जिला चिकित्सालय पहुँचते ही दो की मौत हो गई है . दो को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस को मोहल्लेवासियों ने बताया कि मकान के बाहर की कुंडी लगी हुई थी जिस वजह से घर में फंसे चारों लोग बाहर निकल नहीं पाए। फिलहाल यह हादसा है कि कुछ और पुलिस की जांच में ही सामने आएगा
गौरतलब है की जिला अस्पताल में आए दिन आग से जलने और सुलझाने का मामला सामने आता है . अधिकतर लोगों को रायपुर रेफर कर दिया जाता है . बर्न यूनिट भवन बनकर तैयार हो गया लेकिन डॉक्टर,मशीन एवं इंस्ट्रूमेंट सेटअप नहीं होने के कारण यहां इलाज नहीं हो पाता है . इस संबंध में सीएमएचओ ने बताया प्लास्टिक सर्जरी के लिए सर्जन का होना अति आवश्यक है और वह नहीं होने के कारण यहां बर्न यूनिट चालू नहीं हो पाया है . शासन को अवगत करा दिया गया है संसाधन उपलब्ध होते ही संचालन किया जाएगा .
