नामी कम्पनी के डुप्लीकेट कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बेचने वाले खंडवा के तीन व्यापारियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
शहर के बुधवारा बाज़ार में संचालित श्रृंगार जनरल स्टोर्स, पायल जनरल स्टोर्स और लक्ष्मी जनरल स्टोर्स में नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बिकते पाये गए। जिसपर कम्पनी द्वारा एक्शन लिया गया।
कम्पनी के इन्वेस्टिगेटर ने इंदौर से खण्डवा आकर जांच की। जिसमे पाया कि तीनों व्यापारी उनकी कम्पनी के नाम पर डुप्लीकेट प्रोडक्ट्स बेच रहे है। जिसके बाद कम्पनी कर्मचारी इंदरपाल सिंह की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए
कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सुनील चावला , मनोज पंजाबी और हरीश पंजाबी निवासी सिंधी कालोनी को गिरफ़्तार किया । जिनके कब्जे से बड़ी मात्रा में नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बरामद किए।