रिपोर्ट – अनन्त माहेश्वरी

जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से घबराई कार चालक युवती कार लेकर सिटी कोतवाली जा पहुंची। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के गणेश गंज का है। जहां तिराहे पर लगे हाथ ठेलों की आड़ से अचानक एक बालक साइकिल चलातर हुए निकला, जो कार के सामने आ गया। कार चालक युवती जब तक ब्रेक लगाती, तब तक दुर्घटना हो गई।

खंडवा में एक तेज रफ़्तार कार चालक ने एक 8 साल के बच्चे को रौंद दिया हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई ।
मृतक बालक का नाम असद पिता इरशाद उम्र आठ वर्ष बताया जा रहा है ।
जो मोहल्ले में साइकिल चला रहा था तभी तेज रफ्तार कार ने बच्चे को रौंद दिया । जिसमे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई । कार में दो युवतियां थी। हादसा देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। मृतक बच्चे को उसी कार में लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे ।

वही हादसे की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची और जिला अस्पताल में लगी भीड़ को हटाया। इस बीच हादसे से गुस्साए बालक के परिजन ने पुलिस के सामने खुली धमकी देते हुए कहा की मेरे बेटे को कुछ हुआ, तो कार चलाने वाली के पूरे परिवार को शूट कर दूंगा। जिसे समझा बुझाकर पुलिस ने शांत किया।
बच्चे को शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। कार चला रही युवती को कोतवाली ले जाया गया। कोतवाली थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा ने बताया की पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

By MPNN

error: Content is protected !!