अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट –

सात अप्रैल को खण्डवा पुलिस को डायल हंड्रेड के माध्यम से सूचना मिली थी कि चार लोग हनुवंतिया पर्यटन स्थल के पास पानी मे डूब गए है। सूचना मिलते ही पुलिस ने कई घण्टो तक पानी मे खोज की। लेकिन कुछ नही मिला।

पुलिस ने सूचना देने वाले मोबाईल नम्बर पर कॉल भी किया। लेकिन वह भी बन्द मिला।
सूचना कर्ता की मोबाईल लोकेशन भी हनुवंतिया पर्यटन स्थल के पास की मिली। जिससे पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेकर पानी मे पड़ताल की। लेकिन कोई भी व्यक्ति डूबा हुआ नही मिला।

जिससे पुलिस को आशंका हुई कि किसी ने गंदा मज़ाक किया।
पुलिस को परेशान करने के लिए झूठा फोन कॉल किया। जिसके बाद पुलिस ने जांच की। तो पता चला कि हनुवंतिया के पास पानी ने एम्बुलेंस की धुलाई करने पहुंचे ड्राइवर और उसके साथियों ने यह हरकत की। जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया।

एडिशनल एसपी ग्रामीण राजेश रघुवंशी ने बताया कि बन्द मोबाईल सिम से भी इमरजेंसी काल लग जाता है। इसी का फायदा उठाकर 108 एम्बुलेंस के ड्राइवर सहित तीन अन्य लोगो ने पुलिस को झूठी कॉल कर घण्टो परेशान किया। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

By MPNN

error: Content is protected !!