दिलचस्प खबर – अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट।
निमाड़ का वादा- ज्ञानेश्वर दादा।
अबकी बार – चार सौ पार।
वैवाहिक पत्रिका में भी खण्डवा से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी
ज्ञानेश्वर पाटिल का प्रचार।
अबकी बार , चार सौ पार।
वैवाहिक आयोजन की इस पत्रिका को देखकर कहा जा सकता है की भाजपाई कोई मौक़ा नही छोड़ना चाह रहे है।
भाजपा समर्थक खण्डवा के ग्राम बोरगांव बुजुर्ग के निवासी प्रकाशचंद्र गंगराड़े के परिवार में बेटे बसंत की शादी 21 अप्रैल को होना तय हुई । जिसकी
निमंत्रण पत्रिका छपवाई गई। दो सौ से अधिक रिश्तेदारों को भेजी गई। पत्रिका में खण्डवा सांसद और भाजपा से खण्डवा लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में नारा भी पत्रिका में प्रकाशित करवाया।
निमाड़ का वादा- ज्ञानेश्वर दादा।
अबकी बार – चार सौ पार।
हालांकि आज 21 अप्रैल को यह विवाह संपन्न हो रहा है। लेकिन इस विवाह पत्रिका की चर्चा खूब हो रही है।