मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने
अंतरराज्यीय स्तर पर शराब की तस्करी करने वाले एक टैंकर पकड़ा और तस्कर को
52 लाख रुपए से अधिक कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है…
तस्कर से की गई पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सल्फ्यूरिक एसिड के टैंकर में अवैध शराब को देश के अलग-अलग राज्यों में अपने साथियों के साथ सप्लाई करता रहा है..दरअसल शराब तस्करी में होने वाला इस्तेमाल टैंकर बाहर से एसिड का दिखाई देता है..इसलिए पुलिस भी चेकिंग के दौरान टैंकर को नही रोकती थी।

राजस्थान सिंकर से अवैध शराब भरकर निकला टैंकर जिसे नागपुर पहुंचना था.. और वहां से गुजरात में शराब की डिलीवरी होने थी लेकिन उससे पहले ही मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने अवैध शराब के साथ-साथ टैंकर जप्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है..वहीं शराब तस्कर शराब की तस्करी करने के लिए क्या-क्या हथकंडे अपनाते हैं…इसका खुलासा भी उस वक़्त हुआ जब ग्वालियर पुलिस ने मुखबर की सूचना पर ग्वालियर आगरा हाइवे पर एक सल्फ्यूरिक एसिड के टैंकर को पकड़ा..जहां उसकी तलाशी लेने पर 55 लाख रुपए से अधिक कीमत की अलग-अलग ब्रांडों की अंग्रेजी शराब बरामद की.. शराब के साथ पकड़े गए राजस्थान के रहने वाले तस्कर अचलाराज जाट ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वहा और उसके साथी सल्फ्यूरिक एसिड के टैंकर में अंतर्राज्यीय स्तर पर शराब तस्करी करते हैं, बहार से यह टैंकर एसिड का दिखाई देता था इसलिए उसे पुलिस की टीम चेकिंग और नाकों पर रोकता नहीं था..
बहरहाल टैंकर से पुलिस को लगभग 52 लाख रुपए कीमत की 702 पेटी मीडियम और हाई स्टैंडर्ड की शराब और कुछ बियर की पेटियां जप्त की है,वहीं टैंकर को भी जप्त किया है जिसकी कीमत 55 लाख बताई गई है, टोटल लगभग 1 करोड रुपए से अधिक माल ग्वालियर पुलिस ने बरामद किया है..फिलहाल तस्कर अचलाराज जाट से पूछताछ की जा रही है.. खास बात यह है कि एक महीने पहले ही जप्त टैंकर को तस्कर अचलाराम के नाम ट्रांसफर किया गया था।

By MPNN

error: Content is protected !!