श्रीकांत मिश्रा की रिपोर्ट –

एमपी के दमोह में कलेक्टर के एक आदेश के बाद खलबली मची हुई है । जिले के सरकारी मुलाज़िम इस आदेश को लेकर सख्ते में है, वैसे आदेश में कोई बड़ा नुकसान होने वाली बात नही है फिर भी दफ्तरों में काम करने वाले लोग परेशान है, क्योंकि अब ये लोग जीन्स टी शर्ट नही पहन सकेंगे। दमोह के कलेक्टर सुधीर कोचर ने एक फरमान जारी करते हुए कहा है कि जिले भर के सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी जीन्स टी शर्ट पहन कर नही आएंगे और जो आएगा उसे अनुशासन हीनता के दायरे में रखा जाएगा और प्रशासनिक कार्यवाही भी हो सकती है। कलेक्टर कोचर के मूताबिक सरकारी ऑफिस सरकार के ऑफिस हैं और यहां काम करने वाले लोग सरकार के प्रतिनिधि है लिहाजा उनका रहन सहन वस्त्र भी सादगी पूर्ण होने चाहिए। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा के नियमो में भी इसका उल्लेख है। शालीनता के साथ शालीन कपडे आम लोगो मे प्रशासन कि छवि को और बेहतर बनाने में मदद करेगी। अब दमोह जिले के सरकारी दफ्तरों में अधिकारी कर्मचारी फॉर्मल कपड़ो मतलब पेंट शर्ट पर नजर आयेगी और ये शर्ट पेंट भी भड़कीले रंगों वाले नही होंगे। इस आदेश के बाद जिले के हजारो सरकारी मुलाज़िम प्रभावित होंगे वही जो लोग कपड़ो के शौकीन है खास तौर पर टिपटॉप रहते हुए जिन्हें जीन्स टी शर्ट पसंद है उनके लिए जरूर मुसीबत बढ़ गई है।

By MPNN

error: Content is protected !!