रिपोर्ट – अनन्त माहेश्वरी

मध्यप्रदेश के जन जातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह पहुँचे किन्नरों के घर

किन्नर के घर मंत्री ने किया भोजन।

किन्नरों को ले जाएंगे अयोध्या

यह पहला मौका है ,जब मध्यप्रदेश के किसी मंत्री ने किन्नर के घर पहुंचकर भोजन ग्रहण किया।
हम बात कर रहे हैं हरसूद के विधायक एवं जनजातीय कार्य मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह की।

जो किन्नर माला मौसी के घर पहुंचे और प्रेम पूर्वक भोजन किया।
दरअसल किन्नर माला मौसी, रेखाबाई सहित अन्य किन्नरों ने जनजातीय कार्य मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह को भोजन पर आमंत्रित किया था ।
जिसे मंत्री शाह ने सहजता से स्वीकार किया ।
वे छनेरा स्थित किन्नर माला मौसी के निवास पर पहुंचे ।
जहां किन्नरों ने मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह का बैंड बाजे से स्वागत किया।
किन्नर माला मौसी ने उन्हें अपने हाथों से भोजन कराया।
इस अवसर पर मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने कहा की वे अगस्त के पहले सप्ताह में किन्नरों को अयोध्या ले जाकर ,उन्हें भगवान राम के दर्शन करवाएंगे।

By MPNN

error: Content is protected !!