गौवंश रक्षा वर्ष 2024 25 के तहत श्री राम गौशाला ग्राम भकराडा में पशुपालन विभाग एवं गौशाला प्रबंधन समिति द्वारा गौ पूजन कर पर्व मनाया गया ।
उपसंचालक डॉक्टर हेमंत शाह के नेतृत्व में गौ माता का पूजन कर कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ किया गया । गौशाला के पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर अनीश कश्यप, कुमारी चेतना खेड़े , कुमारी विधि पटेल एवं निलेश विश्वकर्मा द्वारा किया जाकर बीमार पशुओं का उपचार किया ।
गौशाला में कुल 283 पशुओं का खुर पका मुंह पका टीकाकरण किया गया।
गौ रक्षा एवं गौ संरक्षण व गौ संवर्धन के संकल्प के साथ गोवंश पशुओं को गुड़ ,दलिया व लापसी का भोग लगाया गया ।
पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने ग्राम वासियों से जन्मदिन एवं विवाह की वर्षगांठ गौशाला में ही मनाने का आग्रह किया गया।

By MPNN

error: Content is protected !!