खजुराहो से परशुराम रैकवार की रिपोर्ट – अंतर्राष्ट्रीय विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में लाकडाउन के बाद से ही पर्यटकों की संख्या नगण्य हो गई है.अब यहाँ आवारा पशुओं ने डेरा डाल रखा है यूनेस्को साइट के प्रवेश द्वार से विदेशी पर्यटकों को 600 रुपए एवं इंडियन पर्यटकों के 40 रुपए की टिकट लेने के बाद प्रवेश मिलता है। लेकिन यहाँ पशुओं का प्रवेश कैसे होना आश्चर्य का विषय है .लॉकडाउन के कारण यूनेस्को साइट खजुराहो में पर्यटकों का नदारद होना एवं गायों को मंदिर परिसर में विचरित करना कोई आश्चर्यचकित बात नही है।यह मध्य प्रदेश है यहां पर सब कुछ संभव है- मध्य प्रदेश सरकार का प्रसिद्ध स्लोगन ” मध्य प्रदेश अजब है-सबसे गजब है” लगता है यह स्लोगन जरूर खजुराहो की इस तश्वीर के लिए ही बनाया गया था।