पिछले 30 वर्षो से पर्यावरण के लिये कार्य करने वाली संस्था म प नर्मदा फाउंडेशन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सनावद पोलोटेक्निक कालेज में गर्ल्स होस्टल के बाहर पौधा रोपण किया. संस्था ने पौधा रोपण करने एवं नर्मदा सहित उनकी सहायक नदियों और धार्मिक स्थलों को साफ सुथरा रखकर पर्यावरण को मजबूत बनाने का आह्वान किया । प राजेन्द्र बर्वे ने इस पर प्रकाश डालते हुये कहा कि पोधो से हमे जीवन मिलता है. प्रत्येक व्यक्ति 5 पौधे लगाये ओर पर्यावरण को मजबूत बनाये।विदित हो की सस्था द्वारा प्रति वर्ष नर्मदा किनारे सेकड़ो पौधे लगाये जाते है और तीन वर्ष तक संस्था उनका पालन पोषण करती है।अभी तक 205 त्रिवेणी लगाकर उनको बड़ा किया जा चूका है। इस अवसर पर प राजेन्द्र बर्वे, कमलेश राजपूत,दीपक पवार,हरिराम राठौड़,डॉ श्रेया बर्वे,संगीता बर्वे उपस्थित हुए .