खण्डवा। पारिवारिक कलह से परेशान नशे में धुत युवक अस्सी फीट ऊंची पानी की टँकी पर चढ़ गया। जिसने एक घण्टे तक हंगामा किया। लोगो की नज़र पड़ी तो उसे नीचे उतरने को कहा। इस पर युवक टँकी से नीचे कूदने की कोशिश करता रहा। माज़रा बिगड़ते देख कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उसे नीचे उतारने की कोशिश की ।इस बीच वहां पहुंचे फिरोज ने उसे अपना भाई बताते हुए नीचे आने के लिए कहा। फिर स्थानीय युवकों की मदद से उसे नीचे उतारा गया। युवक का नाम रईस निवासी खांशाहवली वली कालोनी बताया गया।फ़िल्म शोले में अपनी मांगों को मनवाने के लिए पानी की टँकी पर चढ़े धर्मेंद्र को लोग अब तक नही भूले। यही वजह है कि आज भी कई जगह ऐसे मामले सामने आते रहते है।

By MPNN

error: Content is protected !!