आठ जून से धार्मिक स्थल खोले जाने के आदेश के बाद उज्जैन महाकाल मंदिर प्रबन्धन समिति ने बैठक लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए .जिससे संक्रमण का खतरा भी कम हो और सोशल डिस्टेंस भी बरकरार रहे. उज्जैन महाकाल मंदिर प्रबन्धन समिति ने निर्णय लेते हुए बताया की एक दिन पहले प्री बुकिंग करानी होगी .5 आरतियों में श्रद्धालुओं का प्रवेश नही मिलेगा.350 के चार स्लॉट में श्रद्धालु दर्शन करेंगे.फूल प्रसादी नही ले जा पाएंगे ।सुबह 8 से 6 बजे तक दर्शन किये जा सकेंगे.