आगर मालवा में इस्तित्थ प्रसिद्ध तांत्रिक शक्तिपीठ माँ बगलामुखी मंदिर को आठ जून से पुनह दर्शनार्थियो के लिए खोला जावेगा . कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नई गाइडलाइन का पालन कराते हुए भक्तों को मन्दिर में प्रवेश दिया जावेगा . जिसमे  सोशल डिस्टनसिंग के लिए बनाए गए गोल घेरे में भक्त खड़े होकर गर्भगृह के बाहर से ही दर्शन कर सकेंगे. गर्भगृह में दर्शनार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा.प्रवेश द्वार पर लगे घंटी और घड़ियाल भी हटाए जा चुके हैं . हवन अनुष्ठान भी नहीं हों सकेंगे .
आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में लखुंदर नदी के तट पर स्थित है मां बगलामुखी का भव्य मंदिर। यह मंदिर धार्मिक व तांत्रिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यहां का र्मिची हवन दुनियाभर में तंत्र साधना और अपने पर आए कष्टों को दूर करने के लिए प्रसिद्ध है। … ऐसी मान्यता है कि मध्य में मां बगलामुखी, दाएं मां लक्ष्मी तथा बाएं मां सरस्वती हैं।

By MPNN

error: Content is protected !!