देवास नगर के भगत सिंह मार्ग पर महेश्वरी नर्सिंग होम के पीछे गली में एक नवजात शिशु का भ्रूण नाली में पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचीऔर भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। जानकारी के अनुसार भगतसिंह मार्ग पर गोया में सीमेंट के गोडाउन के पास गली में माहेश्वरी नर्सिंग होम के पिछे नाली में कचरे के ढेर में नवजात शिशु का भ्रूण मिला। भ्रूण का पता तब चला जब गोया में स्तिथ बैटरी की दुकान के संचालन नासिर लघुशंका करने के लिए गली में गया तभी उसने नवजात शिशु का भ्रूण नजर आया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा नवजात शिशु का भ्रूण 7 से 8 महीने का है। पुलिस ने नवजात शिशु के भ्रूण को जिला चिकित्सालय भिजवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By MPNN

error: Content is protected !!