भिंड जिला जेल से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया बलात्कार का आरोपी कैदी प्रदुमन सिंह कुशवाह दो दिनों से भर्ती था. जो रविवार सुबह हथकड़ी खोलकर जिला चिकित्सालय से फरार हो गया . जिसके भागने की घटना हास्पिटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई . पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह सीसीटीवी के अनुसार सीसीटीवी के आधार पुलिस आरोपी प्रदुमन की तलाश कर रही है।

By MPNN

error: Content is protected !!