छिन्दवाड़ा में फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को कोरोना संक्रमण का डर सता रहा है।छिन्दवाड़ा के मुखय चिकित्सा अधिकारी इलाज करवाने इंदौर गए हूए हैं. वहीं पिछले दिनों एक थाना प्रभारी होम कोरेन्टीन है। सोशल मीडिया में खबरें आ रही थी कि छिन्दवाड़ा के मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है। इस मामले में एसडीएम अतुल सिंग ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी 30 मई से छुट्टी पर है.जानकारी मिली है कि गले मे खराश होने और सर्दी होने की वजह से उन्होंने अपना टेस्ट करवाया। जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है लेकिन इंदौर स्थित चोइथराम हास्पितल में इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आयी है। हालाकि प्रशासन केवल आईएमसीआर की रिपोर्ट मानता है ।इसलिए इनके कोरोना पॉजिटिव होने पर कुछ नही कहा जा सकता।एहतियातन प्रशासन ने इनके संपर्क में आये लोगो का टेस्ट भेजा है। हालांकि इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

By MPNN

error: Content is protected !!