पिपरिया से सुशील पटवा की रिपोर्ट –
विश्व पर्यावरण दिवस को बीते पूरा एक दिन भी नही हुआ और नगरपालिका अमले ने पुराने गल्ला बाजार प्रांगण में लगा हराभरा छायादार कंजी का पेड़ कुल्हाड़ी से काट दिया । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा पेड़ को कुल्हाड़ी से काटा गया है। पेड़ ऐसे स्थान पर लगा था । जहाँ न ही कोई आवागमन बाधित हो रहा था और न ही पेड़ से किसी आम जनमानस कोई परेशानी थी। रात में पेड़ किसकी अनुमति से काटा गया ये जांच का विषय है। रात के समय आनन फानन में पेड़ कटने की घटना को पूर्व मंडी अध्यक्ष दिनेश पटैल और पूर्व नपा उपाध्यक्ष ने बहुत ही गलत बताया है। खबर लिखते समय नगरपालिका के सीएमओ विनोद प्रजापति से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नही किया।
