पिपरिया से सुशील पटवा की रिपोर्ट –
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने पिपरिया के मंगलवारा बाजार में मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया और सोशल डिसटेन्स की सलाह दी . इस अवसर पर विद्यायक ठाकुर दास नागवंशी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजीव जायसवाल,पूर्व नगर पालिका राजेन्द्र उपाधयाय,जिला अध्यक्ष माधव अग्रवाल,महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती ललिता पूर्वीया, पिपरिया जिला अध्यक्ष गोपाल दुदानी,भाजपा मंडल बलराम ठाकुर और भाजपा महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे।
