खंडवा इंदौर रोड़ स्थित कपास खरीदी केंद्र पर किसानों ने जमकर हंगामा किया। बगैर रिश्वत माल नहीं खरीदने का आरोप लगाते हुए किसानों ने चक्का जाम कर विरोध जताया। वहीं मौके पर मंडी सचिव दिलीप नागर एवम पदम नगर थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र राठौर पुलिस बल सहित पहुंचे और मामले को शांत कराया तब जाकर वापस तुलाई चालू हो सकी ।
किसानों ने आरोप लगाया कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। किसानों को मैसेज करके हजारों क्विंटल कपास बुलाया फिर सीसीआई द्वारा कपास खरीदने से इनकार कर दिया। किसानो ने आरोप लगाया की हम्मालों के जरिये पैसे लेकर कपास की गाड़ी लगाई जा रही है. पैसे नही देने पर उनका अच्छा माल भी रिजेक्ट किया जा रहा है .जबकि जिले में तेज बारिश हो रही है . ऐसे में उनकी कपास से भरी गाड़ियां भीग रही है.
मण्डी सचिव दिलीप नागर ने बताया की सीसीआई द्वारा ऐसे किसानो से खरीदी की जा रही है जिनके पास अच्छी क्वालिटी का कपास है,उन्हें मैसेज करके बुलाया था.कुल छियांसी किसान अपना कपास लेकर यहाँ बेचने पहुंचे थे.खरीदी अधिकारी द्वारा सात वाहनों का कपास खरीदने से मना कर दिया.जिन्होंने हंगामा किया. ऐसे किसानो के लिए सीसीआई के अधिकारीयों से चर्चा की जा रही है.