पिपरिया से सुशील पटवा की रिपोर्ट –
शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया द्वारा मंगलवारा चौक परमलेरिया जन जागरूक शिविर का आयोजन कर मलेरिया से बचाव की जानकारी दी गई. शिविर मे जानकारी दी जा रही है कि बरसात के पानी को कही भी जमा होने ना दे।लार्वा(मच्छर) जो कि किसी गड्ढे में या घर मे खाली पड़े बर्तनों में बरसात का पानी जमा हो जाता है. जो कई दिनों तक भरा रहता है जिससे मच्छर उतपन्न होते है और उनके काटने से मलेरिया बीमारी हो जाती है।जिससे मलेरिया ,चिकन गुनिया,डेंगू बीमारी से बचा जा सकता है।साथ ही में मलेरिया की जांच भी की जा रही है अगर किसी को ठंड देते बुखार आता है तो उसकी जांच आशा कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है।
