जबलपुर में मंगलवार बीती रात 3 हज़ार रुपये के एक नामी बदमाश ने पुलिस हिरासत में खुद को गोली मार ली. गंभीर अवस्था मे उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया,इलाज के दौरान बुधवार तड़के उसकी मौत हो गई ।
हनुमानताल इलाके में रहने वाले बदमाश का नाम शुभम बागरी है जिसने पुलिस कार्यवाई के दौरान अपने पास छिपा कर रखी पिस्टल से खुद को गोली मार ली.कनपटी के पास गोली लगने से शुभम बुरी तरह घायल हो गया जिसे आनन फानन में जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पुलिस हिरासत में आरोपी द्वारा खुद को गोली मार लेने की इस घटना पर आईजी ने
कार्यवाही में मौजूद 5 पुलिस कर्मियों को सस्पैंड कर दिया है.आईजी के निर्देश पर घटनाक्रम की जांच एडीशनल एसपी स्तर के अधिकारी को सौंप दी गई है. बताया जा रहा है कि जानलेवा हमले और छेड़खानी सहित 6 अपराधों में फरार 3 हजार के ईनामी बदमाश शुभम के विजयनगर इलाके में होने की सूचना पुलिस को मिली थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस की सायबर सैल की टीम ने आरोपी को धर दबोचा. टीम में मौजूद 5 पुलिसकर्मी आरोपी को उसकी निशानदेही पर अवैध हथियार की जप्ती करवाने सिविल लाईन क्षेत्र में ले गए थे. इसी दौरान आरोपी ने अपने कपड़ों में छिपा रखी अपनी अवैध पिस्टल से खुद को गोली मार ली थी। आरोपी की गिरफ्तारी के वक्त ठीक से तलाशी ना लिए जाने पर जबलपुर आईजी ने सख्ती दिखाई है और कार्यवाई में शामिल 5 पुलिसकर्मियों को सस्पैंड करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं.इधर पुलिस हिरासत में खुदकुशी की कोशिश करने वाले आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.परिजनों ने पुलिस पर शुभम को परेशान करने का आरोप लगाते हुए आशंका जताई है कि उसने खुदकुशी की कोशिश नहीं की बल्कि उसे पुलिस हिरासत में गोली मारी गई है.बहरहाल पुलिस के आला अधिकारी इस मामले को गंभीरता से ले रहे है और मामले की जांच करा रहे है कि आखिर इतनी बड़ी चूक पुलिस से कैसे हुईं।

By MPNN

error: Content is protected !!