सतना से उत्तम पाण्डेय की रिपोर्ट-
लाक डाउन के साथ ही जिम भी बंद कर दिए गये. इससे कई जिम संचालकों की आर्थिक इस्तिथि बिगड़ गई.अधिकाँश जिम संचालक किराए के हाल में अपना जिम चलाते हैं.जिसका किराया भारी भरकम होता है. जब तक जिम चलता रहा तो ये किराया और बिजली का बिल भी भरते रहे.लेकिन जिम बंद होने से आय बंद हो गई. लेकिन खर्चे यथावत रहे ऐसे में अब जिम संचालक मांग कर रहे है की उन्हें भी जिम खोलने की अनुमति प्रदान की जावे.इसके पीछे उनका तर्क है की ईम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए जिम कारगर है.अपनी इसी मांग को लेकर सतना के सभी जिम संचालकों ने अर्धनग्न प्रदर्शन होकर सड़क पर एक्सरसाइज की.जिम खोलने की मांग कर रहे जिम संचालकों ने बताया की उन्होंने लाखों का कर्ज लेकर जिम लगाया. उसकी क़िस्त, हाल का किराया और जिम में काम करने वालों की तनख्वाह नही निकल पा रही है. काम करने वाले लोग बेरोजगार हो रहे है. रोजी-रोटी के संकट को देखते हुए उन्होंने मजबूर होकर प्रदर्शन किया .