श्री दादाजी मंदिर प्रागंण में आम नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा

खण्डवा कलेक्टरअनय द्विवेदी ने श्री दादाजी मंदिर ट्रस्ट के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर गुरू पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा के साथ साथ एसडीएम संजीव केशव पाण्डेय भी मौजूद थे। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन कराना अत्यावश्यक है, इसलिए गुरू पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी मेलों का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही श्री दादाजी धुनिवाले मंदिर में आज से आगामी 10 जुलाई तक आम नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गुरू पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले भण्डारे इस वर्ष प्रतिबंधित रहेंगे। श्री दादाजी मंदिर ट्रस्ट के प्रतिनिधियों से बैठक में कहा गया कि वे भी अपने स्तर से इस बात का व्यापक प्रचार प्रसार सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से करें कि इस वर्ष गुरू पूर्णिमा पर कोई मेला, भण्डारा या अन्य आयोजन नही होगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मंदिर परिसर में स्थित सभी भक्त निवास, धर्मशालाएं, भी बंद रहेंगे। किसी भी प्रकार की धार्मिक यात्रा जुलूस या निशान यात्राएं प्रतिबंधित रहेंगी।

By MPNN

error: Content is protected !!