कोरोना वायरस से बचने के लिए कई तरह के ऐतिहात बरतने की जरूरत है। इसी को लेकर शासकीय कार्यालयों के लिए खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा ने अपनी विधायक निधि से करीब चार लाख रुपये की थर्मल स्केनर गन और प्लस मीटर मशीन नि:शुल्क प्रदान की है। विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा शासकीय कार्यालयों में लोगों का आना-जाना लगा रहता है इसी को लेकर हमने ऐसे उपकरण अपनी निधि से दिए है जिससे हर व्यक्ति इस कोरोना काल में आने वाले लोगों का स्वास्थ चेक कर सकते हैं। इस महामारी से बचने के लिए मास्क के साथ सोशल डिस्टेसिंग, सैनेटाइजिंग अत्यंत जरूरी है वहीं स्वास्थ को चेक करने के लिए स्वास्थ उपकरण की भी आवश्यकता होती है। सभी लोग निरोगी रहें इस हेतु हमारे द्वारा जिला चिकित्सालय के माध्यम से अलग-अलग विभागों में थर्मल स्केनर मशीन उपलब्ध कराई गई है ताकि आने-जाने वाले लोगों की जांच हो सके।

By MPNN

error: Content is protected !!