सुशील पटवा की रिपोर्ट-
मध्यप्रदेश में पिपरिया कृषि उपज मंडी का बड़ा दर्जा है।जिसमें सेंकडो किसान अपनी उपज बेचने मंडी में प्रतिदिन आ रहे है। देखने मे आ रहा है कि मंडी के बाहर के सेडो में खरीदी समय ना तो सोसल डिस्टेंस का पालन हो रहा है .मास्क भी नही नही लगाए जा रहे है.कोरोना महामारी का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।लेकिन अभी भी कोरोना को हल्के में लिया जा रहा है । किसानों और व्यापारी से निवेदन है कि सोशल डिस्टेंस और मास्क का उपयोग करें। जिससे कोरोना 19 से खुद और परिवार सुरक्षित रहे।

By MPNN

error: Content is protected !!