कटनी से आर बी गुप्ता की रिपोर्ट –
मोर्य-कुशवाहा समाज समिति नई कटनी जंक्शन व सम्राट अशोक क्लब-भारत जिला इकाई कटनी के उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं ने कोरोना रूपी महामारी से जन मानस की रक्षा के लिये लड़ रहे योद्धाओ का सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाया । सम्मान की कड़ी में श्री दीपचंद मौर्य जी अपने उदबोधन में थाना टीम को संबोधित किया. श्री विजय बहादुर मौर्य ने TI महोदय श्री अनिल काकड़े जी को फूलों का गुलदस्ता, श्री रमेश मौर्य जी ने अशोक की लाट एवं श्री ए.पी.मौर्य जी ने शाल भेट कर सम्मान किया व श्री दिनेश मौर्य जी ने सभी 40 वरि.आरक्षको को एक-एक टावेल भेट की, सम्मान की इस कड़ी में हमारी महिला विंग की श्रीमती सुषमा मौर्य, श्रीमती ज्ञानती मौर्य, श्रीमती माया मौर्य एंव श्रीमती राजीव मौर्य ने भी महिला आरक्षको का सम्मान गर्मजोशी के साथ सम्मान किया , इस कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित सम्माननीय कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार पुष्प वर्षा करते रहे ।
