नगर निगम खण्डवा,जिला प्रशासन एवं गवर्मेंट कॉलेज द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता का परिणाम दिनाँक 12.06.2020 को घोषित किया गया ।इस प्रतियोगिता में कुल 24 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया था। इस प्रतियोगिता में खंडवा, पंधाना , छनेरा (नया हरसूद) के प्रतिभागियों ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में विजयी रहे पाँच प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है. प्रथम स्थान अलीशा बंसल आयु – 24 वर्ष .द्वितीय स्थान महक सैनी आयु – 19 वर्ष.तृतीय स्थान सभ्यता सोनी आयु – 24 वर्ष .चतुर्थ स्थान रिया कुशवाह आयु – 15 वर्ष . पंचम स्थान सुनीता शिशिर अग्रवाल आयु – 39 वर्ष .चित्रों में प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता को बखूबी दर्शाया हैं, हर प्रतियोगी ने अपने स्तर पर सराहनीय प्रयास किया और अपने उत्कृष्ठ प्रदर्शन से यह स्थान हासिल किया । नगर निगम, जिला प्रशासन खण्डवा व गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं प्रदान की । पुरस्कार वितरण हेतु जिला प्रशासन द्वारा विजेताओं से संपर्क किया जाएगा।