कटनी से आर बी गुप्ता की रिपोर्ट –
कटनी में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिना मास्क वालो पर प्रशासन ने आज दूसरे दिन भी कार्यवाही की है। झंडा बाजार में गुरुवार को डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा गौतम और डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी ने बिना मास्क वाले 6 लोगो पर चालानी कार्यवाही की है और मास्क का वितरण भी किया गया।
डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा गौतम ने बताया कि कल सुभाष चौक से स्टेशन रोड में वाहन चालकों और दुकानदारों पर बिना मास्क वालो पर चालानी कार्यवाही की गई थी और आज झंडा बाजार इलाके में, यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने लोगो से मास्क लगाकर ही घर से निकलने की अपील की है ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके।
कार्यवाही के दौरान नगरनिगम के अधिकारी व खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
