अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट –
वो कल भी आस पास थे-वो आज भी करीब है .
खंडवा के हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार जो अपनी जादुई आवाज और अनोखे अभिनय के लिए आज भी अपने प्रशंसको के दिल में बसते है. कोरोना महामारी के दौर में जब संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना अनिवार्य हो गया. तो किशोर प्रेमियों ने उसमे भी रास्ता खोज लिया और अपने प्रिय किशोरदा की फोटो मास्क पर प्रिंट करवाने के बाद इस मास्क को किशोर कुमार के चाहने वालों को मुफ्त में वितरण किया .किशोर कुमार के प्रशंसकों का मानना है कि किशोर दा हमारे दिल मे बसते है। जान है तो जहान है महामारी से बचने के लिए मास्क लगाना जरूरी है.मास्क के साथ हमारे किशोर दा और करीब हो गए।

By MPNN

error: Content is protected !!