दमोह से श्रीकांत मिश्रा की रिपोर्ट-
दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे गुबरा- सिग्रामपुर रोड की सतघटिया पर शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर से क्रासिंग करते वक्त अनियंत्रित होकर कमांडर जीप पेड़ टकरा गई. हादसे मैं 5 लोग घायल हुए है .जबकि चालक की हालत गंभीर होने पर उसे जबेरा सीएचसी से जबलपुर रैफर कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुबरा से शादी समारोह में झलो के लिए जा रही जीप सतघटिया के पास ट्रैक्टर से क्रासिंग करते वक्त अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. तेजगति से टकराई कमांडर के इंजन में आग लग गई . वही कमांडर मैं सवार गनेसी/हजारी गोंड उम्र 15 वर्ष निवासी गुबरा अमिता हरीसिंग(30)हरीसिंग कपूरी(35) महेंद्र/किशोरी(32)मायारानी अमर सिंग(45)नितिंनरामसिंग(10)मायारानी डव्वल(45)गुलाव बाई राधे(45)निवासी गुबरा चौकी सिग्रामपुर घायलों को जबेरा सीएचसी मैं उपचार के लिए भर्ती किया गया जहां पर उपचार चल रहा है .वही कमांडर चालक महेंद्र रैकवार उम्र 32 वर्ष के दाएं हाँथ में फैक्चर है .हरि सिंग के सिर में चोट लगी है.चालक को उपचार के लिए जबेरा रैफर किया गया है .सिग्रामपुर चौकी प्रभारी एसएस करपेति ने बताया कि सतघटिया के पास कमांडर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई .हादसे मैं 5 महिला बच्चे सहित 5 लोग घायल है .

By MPNN

error: Content is protected !!