कोरोना के मामले में शहर हॉट स्पॉट बना हुआ है। ऐसे में राजनीतिक दलों के आयोजन जानलेवा साबित हो सकते हैं। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के जन्मदिन पर पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने कंटेनमेंट एरिया कमला नेहरू नगर में राशन वितरण किया था। राशन बॉटने के दौरान भारी भीड़ जुटी थी जिनके बीच धक्कामुक्की हुई थी। धक्कामुक्की के वीडियो वायरल होने के बाद मल्हारगंज पुलिस ने पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता एवम अन्य के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया ।