उमरिया से नीरज सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट .
उमरिया जिले के करकेली ब्लाक के ग्राम पंचायत बरही में NH-43 पर गत रात्रि अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मार देने से तीन मवेशियों की मौत हो गई.यह मवेशी भीमसेन बैगास,गोवर्धन साहू, संपत साहू,के बताये जा रहे है. मवेशियों की जानकारी थाने में भी दी गई.लेकिन वाहन को नहीं पकड़ा जा सका.पशु मालिको ने मुआवजे की मांग की है.आए दिन NH-43 पर तेज गति से वाहन निकलते है.जो दुर्घटना का सबब बनते जा रहे है .
