आमला से दिलीप पाल की रिपोर्ट-

बैतुल जनपद पंचायत आमला की 23 दुकानों की जांच करने मुलताई एसडीएम सी,एल चनाप आमला पहुचे. एसडीएम ने सभी 23 दुकानों का भौतिक सत्यापन किया. दुकानदारों से दस्तावेज मांगे ओर दुकान का गुमास्ता पंजीयन सहित जीएसटी नंबर मांगा. लेकिन दुकानदारों के पास कोई दस्तावेज उपलब्ध नही मिले .साथ ही दुकानदारों से सामग्रियों का पक्का बिल भी मांगा, लेकिन किसी भी दुकानदारों ने समान का बिल भी उपलब्ध नही कराया . एसडीएम सी,एल ,चनाप ने शारदा डिस्पोजल के संचालक से पूछा कि दुकान का मालिक कौन है? दुकान कौन संचालित करता है ? दुकान पर उपलब्ध व्यक्ति ने कहा कि मै दुकान का नौकर हूँ.मालिक तो गाँव मे रहते है कभी कभी ही दुकान पर आते है .बहूरानी ग्लास स्टोर चलाने वाले दुकानदार ने भी अपने आपको दुकान का नौकर ही बताया है .वही टाइल्स की दुकान पर जांच करने एसडीएम पहुचे तो उनके पहुचने से पहले दुकान का असली मालिक दुकान पर आकर बैठ गया और अपने आपको दुकान का मालिक बता रहा था .एसडीएम ने 23 दुकानों के संचालन के दस्तावेज भी मांगे पर दुकानदारो ने दस्तावेज उपलब्ध नही कराए. इस विषय मे एसडीएम सी.एल. चनाप ने बताया कि जनपद की 23 दुकानों की शिकायत कलेक्टर को की गई थी . पारदर्शिता के साथ दुकानों की जांच की जा रही है प्रथम दृष्टिया दुकानों पर जो संचलाक मिले है वो किराएदार है जांच के सभी बिंदुओं पर जांच की जायेगी। एसडीएम के आने से पहले हीकुछ दुकाने बंद कर दुकानदार भाग गए.दुकानों की जांच में तहसीलदार नीरज कुमार कालमेघ. सीईओ संस्कार बावरिया. हल्का पटवारी कमलेश जयवाल उपस्थित थे।

By MPNN

error: Content is protected !!