कटनी से आर बी गुप्ता की रिपोर्ट-
कटनी के ज्वाला चक्की के पास आज एक बालक अकेले ही रोता हुआ दिखाई दिया, जिसे देखते ही लोग समझ गए कि वह अपने परिजनों से बिछड़ गया है। ऑटो चालक मयंक ने बालक को कोतवाली थाना पहुँचाकर पुलिस को सूचना दी, जिसका वीडियो शहर के सोशल मीडिया में वायरल किया गया।इधर शहर में बच्चे को ढूंढ रहे उसके पिता को सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की मदद से कोतवाली पहुंचे और अपने बच्चे को देख अपने सीने से लगाकर भावुक हो गए।
उन्होंने अपना नाम प्रकाश बहरे, पन्ना जिले के मोहिंद्रा का निवासी बताया जो कटनी में शॉपिंग के लिए आये थे तभी बीच मे ही उनका बच्चा गम हो गया। प्रकाश बहरे ने ऑटो चालक मयंक बर्मन को धन्यवाद ज्ञापित किया।।

By MPNN

error: Content is protected !!