आमला से दिलीप पाल की रिपोर्ट –
ग्राम पंचायत लालावाड़ी फर्जी हाजिरी लगाकर खाते से राशि निकालने का मामला सामने आया . ग्रामीणों ने सौपे शिकायत पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत लालावाड़ी के अंतर्गत मनरेगा में किए जा रहे कार्यों में सरपंच सचिव रोजगार सहायक मेट द्वारा 35 मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने एवं कार्यरत मजदूरों के भुगतान में कटौती के जाने की जांच की जाए .ग्रामीणों ने बताया कि सीसी रोड निर्माण की जांच की जाए .सरपंच द्वारा पद का दुरुपयोग कर फर्जी हाजिरी लगाकर पंचायत के खाते से राशि का आहरण किया जा रहा है .ग्राम के रविंद्र दुबे ने बताया कि पंचायत लालावाड़ी में सरपंच हेमरती मोड़क सचिव नकुल सोलंकी रोजगार सहायक सचिव दौलत डेंगे एवं मेट नरेश खातरकर द्वारा फर्जी हाजिरी लगाकर ग्राम पंचायत के खाते से राशि का आहरण किया जा रहा है .ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच द्वारा अवैध रूप से 1 एकड़ की भूमि पर कब्जा कर अवैध मकान निर्माण किया गया है .अवैध मकान निर्माण की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए रविंद्र दुबे ने बताया कि शिकायत करने पर सरपंच पति द्वारा धमकी दी जाती है .झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर और अधिकारियों से सांठगांठ कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है .शिकायतकर्ता को भी घर-घर जाकर खरीद खरीदने की तैयारी चल रही है. शिकायतकर्ता नहीं मानने पर उनको भी झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दी जा रही है .ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से उचित जांच कराए जाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही जांच नहीं की जाती है तो ग्राम स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.
