अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट –
चीनी सेना के द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में खण्डवा जिले की पंधाना विधानसभा से भाजपा विधायक राम दांगोरे और भाजपा कार्यकर्ताओं ने चीनी सामान का बहिष्कार करते हुए नारेबाजी की । और सांकेतिक रूप से चीनी वस्तुओं को आग के हवाले किया । विधायक ने कहा कीहम हमारे शत्रु राष्ट्र को आर्थिक रूप से मजबूत नही होने देंगे . हम चायना को घर में घुस कर मारेंगे.
विधायक ने कहा की चाइना पिछले पन्द्रह दिनों से भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है . भारतीय सैनिको पर हमला करने की कोशिश कर रहा है . नेपाल के माध्यम से, पाकिस्तान के माध्यम से, साउथ में श्री लंका के माध्यम से, बांग्ला देश के माध्यम से जो प्रेशर क्रियेट करने की कोशिश कर रहा है.अब इसकी चालाकियां चलने वाली नही है.अब नेहरु का दौर नहीं है.ये मोदी जी का दौर है.चायना सोच रहा है की इनको आँख दिखाकर डरा लेंगे. ये बिलकुल भी सहन नही किया जाएगा.हमारी सेना उनको मुंह तोड़ जवाब दे रही है. कल हुई घटना में हम सभी देश के शहीदों को नमन करते है और चायना को कह देना चाहते है जो कर रहा है उसे भुगतना पड़ेगा.हम अधिकतर चायना के सामान का उपयोग करते हैं .हम लोग लगातार इसके लिए अभियान चलाएंगे की चायना की वस्तुओं का बहिष्कार किया जावे कोई भी चायनीस वस्तुओं को नही खरीदेगा.बार्डर पर हमारे देश के सिपाही जान दे रहे है.हम यहाँ पर किसी भी कीमत पर चायना का सामना नही खरीदेंगे. हम हमारे शत्रु राष्ट्र को आर्थिक रूप से मजबूत नही होने देंगे. हम चायना को घर में घुस कर मारेंगे.

By MPNN

error: Content is protected !!