आमला से दिलीप पाल की रिपोर्ट-
चाइना बार्डर पर चाइना की तरफ से हुई झड़प में भारतीय सैनिक शहीद हुए जिसका आक्रोश पूरे देश भर में है।जिसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चीन का विरोध करते हुए जनपद चौक पर चाइना का झंडा जलाकरऔऱ चीन की खिलाफ नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया,इसमें मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने कहा कि हमारे जाबांज सैनिक जो शहीद हुए है उनकी कुर्बानी देश जाया नही जाने देगा। विधानसभा प्रभारी नरेंद्र गड़ेकर, चिरोंजी पटेल, अशोक नागले सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे देश के समस्त व्यापारी बंधुओ से निवेदन है कि चाईनीज सामान का व्यापार बंद करे ये ही हमारे शहीद सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, विधानसभा प्रभारी नरेंद्र गडेकर, चिरोंजी पटेल, अशोक नागले,प्रदीप ठाकुर, भोला वर्मा,गणेश यादव, लखन यादव, रामप्रसाद पवार, मुकेश मोरे, राकेश धामोडे, नीलेश राठौर, शिवपाल उबनारे, लक्ष्मण चौकीकर, नितिन खातरकर, गोपेन्द्र बघेल,अन्नू अखिलेश गीतकर, संदीप देवडे, मुकेश मोरे,अन्नू यादव ,संजय जैन, ञानशंकर बनाइत , रविशंकर सेन उपस्थित थे।

By MPNN

error: Content is protected !!