उमरिया से नीरज सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट-
उमरिया जिले में विस्फोटक पदार्थ चबाने से गाय का जबड़ा फट गया. घटना जिले के पाली थाना अंतर्गत ग्राम गिंजरी की है.जहाँ ओम प्रकाश अग्रवाल की गाय को किसी ने विस्फोटक पदार्थ खिला दिया. जिससे उसका निचला जबड़ा फट गया. जबड़ा फटने से गाय चबाने लायक नही बची . जिससे गाय का एक माह का बछड़ा और गाय भूखों मरने की कगार पर है । गाय मालिक ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि 14 जून को गाय को चरने के लिए छोड़ा था. जो आज खून से लथपथ हालत में मिली,जिसका जबड़ा फटा हुआ था.जिसे किसी ने विस्फोटक पदार्थ खिला दिया । जिसकी सुचना थाने में दी गई.इस मामले में जिले के एस पी सचिन शर्मा ने कहा की गाय को विस्फोटक खिलाने वाले मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है.जांच की जा रही है
