राष्ट्र भक्त वीर युवा मंच के संरक्षक अशोक पालीवाल के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने बड़ा बम चौराहे पर नारेबाजी पश्चात चीन का पुतला दहन कर विरोध जताया.अशोक पालीवाल ने चीन द्वारा की गई कायराना हरकत को आड़े हाथों लेते हुए कहा की हमारे टुकड़ों पर पलने वाला देश आज हमे आँखे दिखा रहा है. चीन को सबक सिखाने के लिए हम लोग पूरी तरह से तैयार है. सीमा पर तैनान जवानो को हमारा संदेश है की पूरा देश आपके साथ है. इसके अलावा अशोक पालीवाल ने आव्हान किया की समस्त नागरिको को चायना की बनी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए .

By MPNN

error: Content is protected !!