विदिशा जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र में दिल को दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है, यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने सुसाइड कर लिया है। सुसाइड करने वालों में मां सहित उसकी दो बेटियां है जिनकी लाश आज घर के अंदर ही फांसी पर लटकती हुई देखी गई है। मां के साथ दो बेटियों का एक साथ सुसाइड करने की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते हुये शवों को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया और मामले की पड़़ताल में जुट गई है। हालांकि सामूहिक सुसाइड कांड की इस घटना का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।
दरअसल मामला विदिशा जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र ग्राम धोबीखेड़ा का है जहां एक 50 वर्षीय महिला ने अपनी 18 और 16 वर्षीय दो बेटियों के साथ एक ही कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी है। घटना की जानकारी लगते ही शमशाबाद पुलिस एवं लटेरी एसडीओपी भंवर सिंह सिसोदिया मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जिसके बाद हुई जांच पड़ताल के बाद शवों को फाँसी के फंदे से उतारकर पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया, हालांकि अभी तक घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि आखिर तीनों ने किन कारणों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया है।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त घर में केवल मां और उसकी दो बेटियां ही थी जबकि पिता और पुत्र सुबह 7 बजे खेत के लिये निकल गए थे। लोगों को इस घटना की जानकारी तब हुई जब पिता पुत्र कुछ ही घंटों बाद खेत से वापस घर लौटे जिन्होंने घर के अंदर नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए।
विदिशा एसपी विनायक वर्मा सहित पुलिस के आला अधिकारी मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में जुटे हैं, और कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिरकार इतना बड़ा कदम तीनो ने एक साथ क्यों उठाया है। विदिशा एसपी विनायक बर्मा ने बताया है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा आखिरकार क्यों इतना बड़ा कदम मा सहित बेटियों द्वारा उठाया गया है।

By MPNN

error: Content is protected !!