दमोह-श्रीकांत मिश्रा की रिपोर्ट –
थाना प्रभारी तारादेही लखन लाल शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई, कि ग्राम बम्होरी पूसी हार में गुड्डा आदिवासी की टपरिया में सात बदमाश एकत्रित हुये है, जिनकी योजना ग्राम बम्होरी के एक साहू परिवार के घर में डकैती डालने की है।
मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर बम्होरी ऊसी हार में गुड्डा आदिवासी की टपरियो में दबिश दी जाकर 07 बदमाशों को घातक हथियार 12 बोर एक नाल बंदूक, बका, फरसा, लाठी सहित ग्राम बम्होरी के साहू परिवार के घर डकैती डालने की योजना बनाते हुये अपनी अभिरक्षा में लिया। पकड़े गये बदमाशों 1. तारेन्द्र उर्फ निखिल पिता निरंजन सिंह लोधी उम्र 25 साल निवासी ग्राम छोटी ओमती खलसी लाईन थाना बेलबाग जबलपुर से 12 बोर एकनाल बंदूक 5 कारतूस 2. चिक्की विकास पिता स्व0 सुरेन्द्र जाट उम्र 37 साल निवासी धमापुर नर्वदा मंदिर के पीछे थाना बेलबाग जबलुपर से लोहे का बका, 3. दीपक पिता अजय चन्द्र जाट उम्र 40 साल निवासी बेलबाग कंजर मोहल्ला छोटी ओमती जबलुपर से लोहे का बका, 4 शरद उर्फ मोनू घुनिया पिता राजकपूर घुनिया उम्र 26 साल निवासी ग्राम छोटी ओमती जिला जबलपुर 01 लोहे का बका, 5. सरमन उर्फ समीर पिता बलबान सिंह उम्र 30 साल निवासी बम्होरी से लोके का फरसा 6. गुड्डा उर्फ महेन्द्र पिता प्रहलाद गोड़ उम्र 40 साल निवासी बम्होरी से लाठी 7. मूरत पिता इन्दर सिंह गोड़ उम्र 30 साल निवासी बम्होरी थाना तारादेही जिला दमोह से लाठी जप्त किये गये ।
थाना तारादेही में अप0क्र0 142/20 धारा 399, 402 ताहि 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तार किये गये उक्त बदमाश अपराध प्रवृत्ति के सातिर प्रवृत्ति के है। आरोपी तारेन्द्र उर्फ निखिल लोधी भेड़ाघाट जबलपुर के अप0क्र0 190/20 धारा 302 ताहि के प्रकरण में फरार था एवं इसके विरूद्ध थाना बेलबाग जबलपुर में पूर्व से अनेक आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। बदमाश दीपक जाट कंजर, चिक्की विकास, सरमन उर्फ समीर के विरूद्ध जबलपुर जिले के विभिन्न थानों में पूर्व से लूट, हत्या के प्रयास, विस्फोटक अधि0 एवं अन्य धाराओ के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पकड़ गये बदमाशो को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में इनके द्वारा घटित किये गये अन्य अपराधो के खुलासा होने की संभावना है।
इन सातिर बदमाशो को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी तारादेही, लखनलाल शर्मा, प्र.आर. 815 बलविन्दर, आर. 534 उदयभान, आर. 795 योगेश मिश्रा, आर. 57 जालम, म.आर. 587 सरस्वती ठाकुर, आर. चालक 327 नीरज मरकाम, आर. 772 शैलेस आर. चालक 536 यासीन, आर. 366 चैनसिंह, आर. 776 नीतेश सैनिक 305 मनोहर, सै. 345 लाखन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

By MPNN

error: Content is protected !!