जिला पतंजलि योग समिति एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में होने वाला 21 जून 2020 अंतरराष्ट्रीय योगदिवस का सामूहिक योग कार्यक्रम नही होगा। जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति खण्डवा सुभाष शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस कार्यक्रम को हरिद्वार पतंजलि मुख्यालय एवं केंद्र सरकार ने निरस्त कर दिया कार्यक्रम होगा जरूर परन्तु योग प्रेमी इसे अपने अपने घरों पर करेंगे इसके प्रोटोकाल का प्रशिक्षण मोबाइल एप्प एवं आस्था चेनल पर योगऋषि स्वामी रामदेव स्वयं एवं उनके योग प्रशिक्षक नियमित दे रहे है 21 जून को प्रातः 5 बजे से ये कार्यक्रम आस्था चेनल पर आरम्भ हो जावेगा अतः सभी योग साधक अपने अपने घरों पर करे।

By MPNN

error: Content is protected !!