खंडवा जिले में इंदिरा सागर बांध के डूब प्रभावित क्षेत्र के ग्राम जामकोटा में दीवार बनाने के लिए मिट्टी की खुदाई के दौरानमजदूरों को तांबे का लोटा मिला.जिसमें ब्रिटिशकालीन चांदी के 275 सिक्के भरे थे। यह सिक्के 160 साल पुराने बताए जा रहे हैं। इन पर रानी विक्टोरिया व किंग एलबर्ट सातवां की आकृति बनी हुई है। सिक्के निकलते की चर्चा गांव में तेजी से फैली और मामला पुलिस तक पहुंच गया। मुंदी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सिक्के अपने कब्जे में ले लिए। जिनकी अनुमानित कीमत एक लाख पैंसठ हजार रूपये आंकी गई है।एसडीओपी मुंदी ने बताया की ग्राम जामकोटा में तीन मजदूर मकान की दीवार बनाने के लिए बुधवार को मिट्टी की खुदाई कर रहे थे। गांव के कैलाश राठौर, राहुल पिता मेहताब सिंह कोरकू एवं शिवराम पिता दशरथ निवासी ग्राम दामखेड़ा को खुदाई में सिक्कों से भरा तांबे का लोटा मिला। इसमें 275 सिक्के मिले, जिनका वजन करीब 3 किलो है। यह सिक्के इनके पास से बरामद किए गए। यह सिक्के पुरातत्व विभाग को सौंप दिए जाएंगे .