बालाघाट से पंकज डहरवाल की रिपोर्ट-
बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र में एक बन्दर का आतंक है.जो राह चलते लोगो की पिटाई करता है . इस बार बन्दर ने ऑटो चालक की पिटाई कर दी.इसके पूर्व यह बन्दर ट्रेक्टर चालकों को चाटे जड़ने के अलावा परसवाड़ा से बैहर मुख्य सड़क मार्ग पर पेट्रोल पम्प और कालेज के समीप मुख्य सड़क पर आकर आवाजाही कर रहे वाहन चालको की भी पिटाई कर चुका है.यह काले मुह का बन्दर राहगीरों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. इस बन्दर ने यात्रियों को लेकर जा रहे आटो में घुसकर पहले उत्पात मचाया. फिर आटो चालक के साथ हाथापाई कर उसे आटो से उतरने को मजबूर कर दिया,जिसकी वजह से गरीब आटो चालक का आटो पलट गया. बन्दर के आतंक पर वन विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों का ध्यान नही है, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है।

By MPNN

error: Content is protected !!