भगवानपुरा से बबलू गुप्ता की रिपोर्ट –
खरगोन जिले के भगवानपुरा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध हथियार बनाने की फेक्ट्री का भांडाफोड किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिपल्या बावड़ी रोड़ पर यात्री प्रतीक्षालय के समीप पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को धरदबोचा । पकड़े गये आरोपी सिगलीगर मिठाराम चावला और जगत चावला की निशानदेही पर 36 पिस्टल्स और 4 देशी कट्टे किये जप्त करते हुए देशी कट्टे बनाने के उपकरण भी जप्त किये.पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया की पुलिस थाना प्रभारी वरुण तिवारी और उनकी टीम को विभाग द्वारा पुरुस्कृत किया जावेगा ।
