श्योपुर- स्टेशन रोड़ इस्तिथ भारतीय स्टेट बैंक के लॉकर से 204 गोल्ड के पैकेट्स में से 102 गोल्ड लोन के सोने के पैकेट्स की हुई गोल्ड लोन के सोने की चोरी मामले में श्योपुर पुलिस को बड़ी कामयावी मिली है,11 जून को कोतवाली थाने में बैंक मैनेजर ने लॉकर से तकरीबन 7 करोड़ कीमत का 15 किलो सोने के 102 पैकेट्स चोरी हो जाने की FIR दर्ज कराई थी जिसके बाद तफ्तीश में जुटी श्योपुर पुलिस की शक की सुई इस घटना में लगातार बैंक के कर्मचारियों पर ही टिकी रही जिसके बाद श्योपुर SP संपत उपाध्याय ने वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.पुलिस के इस खुलासे में बैंक के लॉकर से गोल्ड लोन का सोना चुराने बाला कोई और नही बल्कि खुद बैंक का अपना कैशियर राजीव पालीवाल ही निकाला है.कड़ी सुरक्षा के बीच SBI लॉकर से गोल्ड को चोरी कराने के मामले की वारदात में कैशियर राजीव पालीवाल,रेस्टोरेंट संचालक दोस्त नवीन गुप्ता और उनके इस कारनामे में शामिल एक महिला ज्योति गर्ग भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए है.पुलिस ने बैंक के कैशियर राजीव पालीवाल ओर उसके दोस्त नवीन गुप्ता ज्योति गर्ग के घरों से SBI के लॉकर से चोरी हुए सोने में से लगभग एक करोड़ 20 लाख कीमत का 3 किलो सोना और 11 लाख रुपए नगद भी बरामद कर लिए है.पुलिस की पूछताछ में आरोपी बैंक कैशियर ने खुलाशा किया किया कि वो बैंक लॉकर से ग्राहकों का गोल्ड लोन का सोना चुराकर अपने दोनो साथियों को देता था और फिर उसका मास्टर माइंड दोस्त नवीन गुप्ता चुराए हुए सोने को फिर से कैशियर राजीव पालीवाल की बैंक में ही गिरबी रखते हुए गोल्ड लोन लेता था इधर SBI ब्रांच के बैंक के लॉकर में सोना बड़ा जरूर लेकिन बार बार चोरी होता रहा . ये लोग चोरी किये हुए सोने को 26 से ज्यादा बार SBI बैंक में ही गिरवी रखकर बैंक को करोड़ो रूपये की चपत भी लगा चुके है..फिलहाल श्योपुर पुलिस तीनो आरोपियों से बाकी सोने की बरामदगी की पूछताछ में जुटी है.