सतना से उत्तम पाण्डेय की रिपोर्ट-
सतना- गांजा तस्कर अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा के और सतना पुलिस के बीच बीते कई वर्षों से चल रहे शह-मात के खेल के बीच सतना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल कर माफिया को बड़ा झटका दिया है । पुलिस ने जस्सा के ठिकाने पर दबिश देकर लगभग एक करोड़ रुपये का ओवर प्रूफ अल्कोहल तो जब्त किया ही उसके सरपंच भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है ।
नागौद थाना पुलिस ने ग्राम पोंडी स्थित ठिकाने पर दबिश देकर 72 सौ लीटर ओवर प्रूफ अल्कोहल यानी ओपी शराब जब्त की है । यह अवैध शराब जस्सा के सरपंच भाई प्रदीप जायसवाल उर्फ कल्लू के अधिपत्य वाले मकान में 36 ड्रमों में भर कर रखी गई थी । पुलिस ने प्रदीप जायसवाल उर्फ कल्लू तनय अमृत लाला जायसवाल 30 वर्ष निवासी पोंडी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन जस्सा का एक और भाई विपिन जायसवाल उर्फ पिंटू भागने में कामयाब हो गया । जब्त की गई 72 सौ लीटर ओपी की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है ।

By MPNN

error: Content is protected !!