इंदौर के चन्दन नगर से बुरहानपुर बारात लेकर जा रही टवेरा गाड़ी और ट्रक के बीच खंडवा जिले के छैंगांव माखन थाना क्षेत्र में रोशिया फाटे के समीप आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें टवेरा मैं बैठे करीब 7 लोग जख्मी हो गए और दो की मौके पर ही मृत्यु हों गई। ग्रामीणों ओर 100 डायल की मदद से घायल महिला पुरुष को जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया है .मृतकों में इरशाद ओर उनकी पुत्री आयशा बताये जा रहे है.देशगॉव चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By MPNN

error: Content is protected !!